AXIS BANK SE LOAN KAISE LE ? : दोस्तो, पर्सनल लोन ले कर आप अपने कई काम कर सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में AXIS BANK SE LOAN KAISE LE? इसके बारे में बात करेंगे। पर्सनल लोन का उपयोग आप सही तथ से करे तो आपको बहुत फायदेमंद साबित होता है। आज के समय मे पैसे वेस्ट कर करर और पैसे बचाने बहुत जरूरी है। दोस्तो, आज के समय मे महंगाई ही इतनी बढ़ गई है कि आप जितना भी कमाओ कम ही पड़ता है।
Axis Bank se Loan kaise lete he ? : दोस्तो, इस पोस्ट में कई सवालों के बारे में जानकारी देखेंगे जैसे कि, AXIS BANK से कितना लोन मिलेंगे ?, AXIS BANK से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा? , AXIS BANK से लोन लेने के लिये कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी? , AXIS BANK कितने समय के लिए लोन देगा? , आइये जानते है , AXIS BANK से लोन कैसे ले?
AXIS BANK SE LOAN KAISE LE? |AXIS BANK LOAN | एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
बैंक - AXIS BANK
लोन का प्रकार - पर्सनल लोन
लोन राशि - 50,000 से 15 लाख
लोन ब्याज - 12% से 24%
आयु - 21 से 60 वर्ष
न्यूनतम मासिक आय - 15000/-
AXIS BANK पर्सनल लोन की विशेषता
- AXIS BANK से पर्सनल लोन आसानी से मिलता है।
- AXIS BANK से आप पर्सनल लोन कम से कम 50,000 और ज्यादा से ज्यादा 15 लाख का लोन ले सकते हैं।
- AXIS BANK से लोन लेने के लिए आप की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- AXIS BANK से लोन लेने के लिये आपको कम से कम दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
- AXIS BANK अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज पर लोन देता है।
- AXIS BANK पर्सनल लोन लेने के बाद चुकाने के लिए बैंक आपको 12 से 60 महीनों तक का समय देता है।
AXIS BANK से कितना लोन मिलेगा?
दोस्तो, AXIS BANK से आप 50,000/- से 15 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसका मतलब है आप कम से कम 15,000 और ज्यादा से ज्यादा 15,00,000 तक का लोन ले सकते है। दोस्तो, पर्सनल लोन लेने से पहले आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
AXIS BANK लोन पर कितना ब्याज लगेगा?
एक्सिस बैंक से लोन लेने पर आपको 12% से 24% तक का ब्याज लगेगा। इसका मतलब यह है कि आपको कम से कम 12% ब्याज पर लोन मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा 24% ब्याज पर लोन मिलेगा। AXIS BANK अपने ग्राहकों को बहुत आकर्षण ब्याज पर लोन देता है।
AXIS BANK से लोन लेने के लिए Eligible criteria
- AXIS BANK से लोन लेने के लिये आपकी उम्र कम से कम 22 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए।
- आपकी महीने की आय कम से कम 15000 होनी चाहिए अगर आपकी महीने की आय कम सेकम 15000 नही है तो आप लोन के लिए योग्य नही है।
AXIS BANK से लोन लेने के लिये जरूरी दस्तावेज
- KYC दस्तावेज - पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ
- आय प्रमाण - पिछले दो महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- आप नजदीक की AXIS BANK में जाकर पर्सनल लोन के लिये एप्लिकेशन और जरूरी दस्तावेज दे कर पर्सनल लोन ले सकते है। आप लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन मिल जाएगी। थोड़े ही समय मे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी।
- दूसरा तरीका है ONLINE आवेदन कर। AXIS BANK के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
2 टिप्पणियाँ
Sur
जवाब देंहटाएंthanks sir
जवाब देंहटाएं