दोस्तो, आज के समय मे महगाई कितनी बढ़ गई है यह आपको पता ही है। लोग पैसे कमाने के लिये बहुत महेनत करते है। आपको मालूम कि होगा कि आज के समय मे पैसे का कितना महत्व है। आप जब सुबह उठते हो तब से आप सो जाते है तब तक आपको पैसे की जरूर पड़ती है। यह बात तो आपको पता ही होगी जैसे के सुबह उठकर ब्रश करते हो आप उसमें टूथपेस्ट न हो तो आप ब्रश नही कर सकते और यह टूथपेस्ट को खरीदने के लिए आपको पैस की जरुरत पड़ेगी। दोस्तो हमारी लाइफ में पैसे की जररूत तो पड़ती ही है। जब आपके पास पैसे होते है तो आप बहुत ही आराम से रह सकते है, आप आराम से रह सकते है , मौज कर सकते है। लेकिन जब आपके पास पैसे न हो तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आप की पूरी दिनचर्या में पैसे की जरूरत कहि न कही पे होती ही है। आज के समय मे सभी लोग अपना काम करते है और रोजाना पैसा कमाते है और अपना खर्चा निकालते है लेकिन कोई ऐसा दिन तो आता ही जब आपके पास पैसा नही होता और आप परेशान हो जाते है और आपको पैसा उधार लेने का विचार तो आता ही है। आपके दिमाग मे आता है कि क्यू न में मेरे दोस्त या कोई रिलेटिव से पैसा उधार लू और जब मेरे पास जब पैसे आयेगे तो में उनको वापस लौटा दूंगा। आप पैसे उधार लेने के लिए आपके दोस्तों या रिलेटिव के पास जाते है और आपकी बात आपके दोस्त या रिलेटिव को बताते हो लेकिन वह भी आपको कोई न कोई बात बताकर मना कर देंगे क्योंकि पैसे आज कल कोई देता नही क्योंकि बाद में वापस लेने की बारी आती है तो जल्दी पैसे नही निकलते यह बात तो आपको पता ही होगी।अब आपका दिमाग यही कहेगा कि बैंक से लोन लिया जाए और आप बैंक में जाते है लोन के लिये ओर बैंक वाले भी आपको मना कर देते है। तब आप बहुत परेशान हो जाते है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नही है दोस्तो । आज के समय में Online Loan भी मिलता है। कई सारे एप्लिकेशन है जो आपको Online Loan देगा।
Google Pay Loan Kaise le | गूगल पे लोन कैसे ले 2021-22 | GOOGLE PAY SE LOAN KAISE LE SAKTE HE
आज आपको हम ऐसे ही एक एप्लिकेशन के बारे में जानकारी देंगे जो आपको Online Loan देगा। हम जो एप्लिकेशन के बारे में बात कर रहे है उस एप्लिकेशन का नाम है Google Pay । अब आपके दिमाग मे सवाल आएगा कि Google Pay से लोन मिलता है? जी है दोस्तो Google Pay से आपको लोन मिल सकता है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Google Pay se loan kaise le? गूगल पे से लोन कैसे ले? Google Pay से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? Google Pay से लोन लेने के लिए को से डॉक्युमेंट्स की जररूत पड़ेगी? Google Pay से लोन लेने के लिये आपको कितना % व्याज देना पड़ेगा? Google Pay लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है? Google Pay से लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है? यह सब जानकारी इस पोस्ट से मिलेगी। आइये दोस्तो जानते है Google Pay से लोन कैसे ले।
Google Pay क्या है ?
दोस्तो आपको पता ही होगा कि Google Pay क्या है। लगभग सभी लोग गूगल पे का उपयोग करते ही होंगे। गूगल पे से रिचार्ज , इलेक्ट्रिसिटी बिल, गेस बिल , प्रीमियम , ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। Google Pay एप्लिकेशन हमारे कई काम चुटकी में कर देता है। आपके पास पैसा नही और Google pay एप्लिकेशन है तो आप एप्लिकेशन के मदद से online payment कर सकते है। Google pay एप्लिकेशन 100 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।
Google Pay se Loan कैसे मिलता है ?
दोस्तो आपके दिमाग मे सवाल होगा कि Google Pay Loan कैसे मिलता है? दोस्तो Google Pay लोन नही देता है। अब आपको सवाल होगा कि तो कैसे लोन मिलेगा? दोस्तो Google Pay Loan देगा ही पर कैसे? दोस्तो Google Pay ने कई लोन एप्लिकेशन और लोन कंपनी से साझेदारी कर ली है और यह लोन एप्लिकेशन और लोन कंपनिया आपको लोन देगी।
Google Pay Loan कितने रुपये तक मिलेगा?
दोस्तो Google Pay आपको कितने रुपये का लोन देगा? यह तो आपको सवाल होगा। आपको यह जानना जरूरी है कि Google Pay आपको कितने रुपये का लोन देगा। आप सब जान लीजिए Google Pay आपको कम से कम 10,000/- से लेके 25 लाख तक कि लोन देगा। आपको 25 लाख तक कि लोन मिलेगी।
Google Pay Loan कितने दिनों के लिये मिलता है?
अब बात करते है कि Google Pay Loan कितने दिनों तक लिये मिलता है। दोस्तो लोन लेने से पहले हमें सभी जानकारी जान लेनी चाहिये। हमे जान लेना चाहिए कि लोन कितने दिनों के लिये मिलता है। दोस्तो Google Pay हमे कम से कम 4 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने तक का समय देता है।
Google Pay Loan पर कितना ब्याज लगेगा?
हमे कोई भी लोन लेने से पहले लोन पर कितना ब्याज लगेगा यह बात जान लेनी चाहिये। लोन की सारी माहिती प्राप्त कर लेनी चाहिए। दोस्तो की बार ऐसा होता कि लोग जल्दबाजी मव ब्याज कितना लगेगा यह बात पर ध्यान नही देते पर आपको यह बात जररू जान लेनी पड़ेगी। दोस्तो Google Pay कम से कम 1.33% और ज्यादा से ज्यादा 2.4% ब्याज आपको देना पड़ेगा। जैसे कि आपने Google pay से 50,000 की लोन 18% व्याज पर 24 महीनों के लिए ली तो आपमो 11,679 ब्याज देना पड़ेगा।
GOOGLE PAY पर्सनल लोन मिलता है ?
दोस्तो आपको सवाल होगा कि Google Pay पर्सनल लोन मिलता है? जी हां दोस्तो Google Pay पर्सनल लोन मिलता है। आप आसानी से Google Pay पर्सनल लोन ले सकते है।
Google Pay बिजनेस लोन मिल सकता है ?
दोस्तो आपको सवाल होगा कि Google Pay बिजनेस लोन मिलता है? जी हां दोस्तो Google Pay बिजनेस लोन मिलता है। आप आसानी से Google Pay बिजनेस लोन ले सकते है।
Google Pay से लोन लेने के लिये जरूरी दस्तावेज
Google Pay से लोन लेने के लिये आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। Google Pay से लोन लेने के लिये आपके पास पैनकार्ड होना जरूरी है।
Google Pay से लोन कौन कौन ले सकता है ?
- Google Pay से लोन लेने के लिये आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- Google Pay से लोन लेने के लिये आपकी उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 59 होज चाहिए
- Google Pay से लोन लेने के आपके पास कोई कमाई का साधन होना चाहिए।
Google Pay Loan कैसे ले ?
दोस्तो Google Pay लोन कैसे ले यह सारी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेज दी गई है, यह जानकारी जरूर पढिये
- आपके फोन में Google Pay एप्लिकेशन नही है तो डाउनलोड कीजिए।
- Google Pay डाउनलोड करने के बाद अपना एकाउंट बनाइये।
- Google Pay में अपना बैंक एकाउंट एड कीजिए।
- दोस्तो आप आपको Google Pay एप्लिकेशन में बिजनेस और बिल्स के ऑप्शन में जाना होगा।
- इसके बाद आपको एक्सप्लोर बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक कीजिए।
- अब आपको फाइनान्स के ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब आपको वो कंपनी चुन लेनी है जिसमे आपने लोन के लिये आवेदन किया है।
- इसके बाद आपको Email लोग इन करनी होगी।
- अब आपको लोन जितनी लेनी है वह चुन लीजिए।
- इसके बाद जो जरूरी जानकारी देनी होगी।
- अब आपके दस्तावेज एप्लिकेशन में डाल देने होंगे।
- अब आपको आपकी बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी।
- अब आपकी लोन एप्लिकेशन रिव्यू में चली जायेगी।
- थोड़े ही समय मे आपकी लोन एप्रूव हो जाएगी।
- अब आपके एकाउंट में लोन के पैसे जमा हो जायेगे।
1 टिप्पणियाँ
Hii
जवाब देंहटाएं