ICICI पर्सनल लोन कैसे ले ? : दोस्तो, हमारे जीवन मे पैसे की जरूरत कभी भी हो सकती है। हमने सोचा नही होता ऐसे समय हमें पैसे की जरुरत पड़ती है, जैसे कि घर मे मैरिज हो , आप अपने घर का रिनोवेशन करवाना हो, छुटियो में आप कही बाहर घूमने जाना चाहते हो जैसी की पैसो की जरूरत पूरी करने के लिये आपको पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती है। ICICI बैंक का पर्सनल लोन आपको इसी कोई स्तिथि हो तब आपके काम मे आता है। दोस्तो , ICICI बैंक हमारी कई तरह की जरूरत के लिए पर्सनल लोन देता है। अब आपको यह सवाल होगा कि ICICI बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? दोस्तो इस पोस्ट में आपको सभी प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे जैसे कि , आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) पर्सनल लोन कैसे ले ?, ICICI BANK PERSONAL LOAN पर कितना ब्याज दर होता है? , ICICI Bank Personal Loan कौन कौन ले सकता है? , ICICI Bank Personal Loan लेने के लिए को से Documents की जरुरत पड़ेगी? ICICI बैंक पर्सनल लोन पर कितना ब्याज और समय ? तो चलिए जानते हैं कि ICICI बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
ICICI Bank Personal Loan kaise le / ICICI BANK पर्सनल लोन
ICICI बैंक पर्सनल लोन के प्रकार
- वेडिंग लोन
- होम रिनोवेशन लोन
- हॉलीडे लोन
- फ्रेशर फंडिंग
- टॉप अप लोन
- NRI पर्सनल लोन
ICICI बैंक पर्सनल लोन कब ले सकते है?
दोस्तो आप पर्सनल लोन लेना चाहते है? तो पर्सनल लोन कब लेना चाहिए?
- जब आप अपने घर का रिनोवेशन करवाना चाहते है तो आप पर्सनल लोन ले सकते है।
- आप अपने हॉलीडेज पर कहि बाहर घूमने जाने चाहते हैं तो आप पर्सनल लोन ले सकते है।
- कंज्यूमर ड्युरेबल्स खरीदने के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते है।
- आप शिक्षा के लिए पर्सनल लोन ले सकते है।
- आप के घर मे विवाह हो तो आप इसके लिए पर्सनल लोन ले सकते है।
- आप कोई उपकरण खरीदने के लिए अल्पकालिक लोन ले सकते है। ऐसे अन्य निजी आपात्कालीन जरूरत के लिए ICICI पर्सनल लोन ले सकते है।
ICICI Bank से कौन कौन लोन ले सकता है?
दोस्तो, आपको यह जानना जरूरी है कि ICICI BANK से कौन कौन लोन ले सकता है। दोस्तो ICICI BENK से लोन Salaried और Self Employed यह दोनों के लिए उपलब्ध है।
ICICI Bank Loan - Salaried लोगो के लिए
- क्या आप Salaried है? आपका जवाब हां है तो आपको लोन लेने के लिये आओकी उम्र 23 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आप जिस जगह काम कर रहे है वहा आप कम से कम पिछले दो सालों से कार्यरत होने चाहिए।
- जो यह लोन लेना चाहते है उनकी मासिक salary ₹30,000/- होनी चाहिए।
- इनके अलावा आप झा रह रहे हो वहा पिछले एक साल से पक्के स्थाई हो।
- Cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए अभी आप यह लोन ले सकते है।
दोस्तो , बैंक आपको लोन लेने से पहले कई माहिती चेक करती है जैसे कि आपने कहि पहले से कोई लोन नही लिया है, अगर आपने लोन लिया है तो समय पर भरते हो कि नही, लोन आपने कितने समय से लिया है, आपने कितना लें भरा है, बैंक यह सब चेक करती है। यह एलिजिबिलिटी प्रक्रिया है जो लोभ सैलेरी पर काम करते है।
ICICI BANK LOAN- Self Employed लोगो के लिये
- आप Self Employed है तो आपकी उम्र कम से कम 25 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
- दोस्तो बेंक आपको प्रॉफिट चेक करती है जो 2 लाख से ज्यादा होना चाहिए।
- Self Emplyoed पर्सनल लोन लेने के लिए आपका टर्न ओवर 15 लाख से ज्यादा होना चाहिए।
- आपका बिजनेस Stability चेक किया जाएगा जो 5 साल के होना चाहिए।
- आपने Account एक साल पुराना होना चाहिए।
- 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- ID प्रूफ - आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वॉटर कार्ड
- एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड दे सकते है।
- लास्ट 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- लास्ट 3 महीने की सैलरी स्लिप
- ID प्रूफ - आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वॉटर कार्ड
- एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड दे सकते है।
- लास्ट 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- आपके ऑफिस का एड्रेस
- आपको बताना होगा कि आप कितने साल से काम कर रहे हो।
- मैरिज लोन - 10.50% से शरू
- होम रिनोवेशन लोन - 10.50% से शरू
- होलीडे - 10.50% से शरू
- फ्रेशर फंडिंग - 10.50% से शरू
- टॉप आप लोन - 10.50% से शरू
- NRI पर्सनल लोन - 15.49% से शरू
- बैंक के ब्रांच ऑफिस में जाये।
- बैंक से पर्सनल लोन का फॉर्म लीजिए।
- फॉर्म ध्यान से पढ़े और भर दीजिये।
- जरूरी डॉक्यूमेंट जोड़े।
- बैंक दस्तावेज को चेक करेगा ।
- अब आपको एप्रूव मिलेगा तो आपके एकाउंट में लोन क्रेडिट हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ