Bank Of Baroda Se Loan Kaise le? | बैंक ऑफ बडौदा से लोन कैसे ले? | Bank Of Baroda Loan Apply Online

 Bank Of Baroda Se Loan kaise le ? :  बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को विभिन्न खर्चे को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन देता है। दोस्तो आज के समय मे मंहगाई कितनी बढ़ गई है यह तक आप सबको पता ही होगा, महगाई कम होती नही है और सबकी सेलेरी ज्यादा बढ नही रही। ऐसे समय मे लोग पैसे बचाये तो बचाये कैसे? एक दिन तो ऐसे आता है के आपको लोन लेने की जरूरत पड़ती है। दोस्तो आपके कई विभिन्न काम जैसे कि घर मे किसी की शादी, बच्चो की पढ़ाई, कोई नया खर्चा, नया लेपटॉप नया मोबाइल नया टेलीविजन खरीदने के लिये आपको पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ती है। दोस्तो आज इस पोस्ट में हम BANK OF BARODA SE LOAN KAISE LE इस टॉपिक पर बात करेंगे। पूरी जानकारी जानने के लिये यह पोस्ट पूरा पढ़िए।

Bank Of Baroda Se Loan Kaise le? | बैंक ऑफ बडौदा से लोन कैसे ले? | Bank Of Baroda Loan Apply Online

Bank Of Baroda Se Loan Kaise le? | बैंक ऑफ बडौदा से लोन कैसे ले? | Bank Of Baroda Loan Apply Online 


दोस्तो, आप BANK OF BARODA से लोन लेना चाहते हैं या फिर लेने वाले है तो आपके मन मे कई प्रकार के प्रश्न होंगे जैसे कि , BANK OF BARODA SE LOAN KAISE LE?, BANK OF BARODA से कितना लोन मिलेगा ? , BANK OF BARODA से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा? , BANK OF BARODA से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी? , BANK OF BARODA कितने समय के लिए लोन देगा ? यह सब जानकारी इस पोस्ट में जानेगे।


Bank of Baroda से कितना लोन मिलेगा?

दोस्तो, आप कोई भी लोन लेने के लिये सोचते है तो पहला सवाल यह होता है कि बैंक से हमे कितना लोन मिलेगा? तो दोस्तो यह जानना जरूरी है कि बैंक आपको कितना लोन देगी। BANK OF BARODA आपको 10,000 से लेकर 5,00,000/- रुपये तक का पर्सनल लोन देगी। इसका मतलब आप कम से कम 10 हजार रुपये का लोन ले सकते है और ज्यादा से ज्यादा आप 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है। आप की जरूरत जितनी होगी उतना आप लोन ले सकते है लेकिन कम से मम 10 हजार और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख, अब आपको समझ आ गया होगा कि बैंक ऑफ बड़ौदा आपको कितना लोन दे सकती है।


BANK OF BARODA से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?

दोस्तो, आप लोन लेते है तो आपका यह भी जानना होगा कि आप लोन लेते हो तो आपको लोन पर कितना ब्याज लगेगा। आप बैंक में लोन के लिये एप्लिकेशन देते है और आपको ब्याज के बारे कुछ पता नही ऐसा नही होना चाहिये। BANK OF BARODA से लोन लेने और आपको कम से कम 10% ब्याज लगेगा और ज्यादा से ज्यादा 22% ब्याज लगेगा। आप ऑफलाइन लोन के लिए एप्लिकेशन करने जा रहे है तो बैंक मैनेजर से आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।


BANK OF BARODA आपको कितने एमी के लिये लोन देता है?

दोस्तो , बैंक ऑफ बड़ौदा आपको कम से कम 12 महीनों के लिए लोन देता है और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने के लिए लोन देता है। दोस्तो, लोन लेने से पहले आप लोन कितने समय मे चुका पाओगें यह बात ध्यान में रखकर लोन का समय पसंद करना होगा। अगर आपने कम लोन ली है तो आप 12 महीनों में चुका पाओगे और आपने ज्यादा लोन ली है तो आप 60 महीनों तक चुका सकते है।


यह पढ़े - SBI Loan | SBI Personal Loan | SBI पर्सनल लोन कैसे ले ? SBI पर्सनल लोन पर ब्याज दर कितना ?


BANK OF BARODA से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तो, BANK OF BARODA से लोन लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी यह बात जानकारी देखते है,

  • Identity Proof : बैंक से लोन लेने के लिए आपको पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट दे सकते है।
  • Address Proof : लोन लेने के लिए आपको एड्रेस प्रूफ की जरूरत भी पड़ेगी इसके लिए आपको  पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस  दे सकते है।
  • Latest 3 month Bank Statment : लोन लेनें के लिए आपको आपकी लेटेस्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना पड़ेगा।
  • Latest 2 months Salary slips : लोन लेने के लिए आपको लेटेस्ट 2 महीने की सेलेरी स्लिप देनी पड़ेगी।

BANK OF BARODA से कौन कौन लोन ले सकता है?
  • Bank of Baroda से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसके बाद आता है काम , दोस्रो जिसको भी लोन लेनी है वह जहां भी काम करता है उसकी सरकारीनौकरी है या फिर अपना बिजनेस तो वह कम से कम 2 साल तक उससे जुड़े होने चाहिए। 
  • बैंक के नियम और शर्तों अनुसार आपकी सेलेरी होनी चाहिए। 

BANK OF BARODA SE LOAN KAISE LE / बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे ले?

दोस्तो, BANK OF BARODA से आप दो तरह से लोन ले सकते है।

  • आप खुद नजदीक की BANK OF BARODA में जा कर लें के लिए एप्लिकेशन कर सकते है। वहा आप अपना एप्लिकेशन भर कर जरूरी दस्तावेज जमा करके लोन के लिये अप्लाई कर सकते है। 
  • दूसरा तरीका है online Application : दोस्तो निचे दिए गए तरीके से आप BANK OF BARODA से ONLINE LOAN APPLICATION कर सकते है।
  • पहले आपको Bank of baroda की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद आपको लोन का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको लोन के प्रकार दिखाई देंगे उसमे से आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन चुनना होगा। आप जैसी लोन लेना चाहते वैसा प्रकार चुन सकते है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको एप्लिकेशन भरनी पड़ेगी।
  • एप्लिकेशन भरने के बाद ध्यान से पढ़िए सभी माहिती सही तरह से है कि नही। अब आपका काम के बारे में जानकारी भरिये।
  • अब आपको आने दस्तावेज को अपलोड करना पड़ेगा।
  • अब आपकी एप्लिकेशन रिव्यू में चली जायेगी।
  • इसके बाद बैंक की तरह से आपको कोल आएगा।
  • अब आपकी लोन अप्रूव हो जाएगी।
  • थोड़े ही समय मे आपके एकाउंट में लोन क्रेडिट हो जाएगी।

यह पढ़े - AXIS BANK SE LOAN KAISE LE? | एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

दोस्तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि BANK OF BARODA से लोन कैसे ले?  BANK OF BARODA SE LOAN KAISE LE?, BANK OF BARODA से कितना लोन मिलेगा ? , BANK OF BARODA से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा? , BANK OF BARODA से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी? , BANK OF BARODA कितने समय के लिए लोन देगा ? अब आप जानकारी जानने के बाद लोन के लिए एप्लाय कर सकते है। ऐसी ही नई नई पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट कीजिये।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. How to get to Mohegan Sun Pocono in Wilkes-Barre, PA - Dr.
    The cheapest way to 양산 출장샵 get from 제주도 출장안마 Mohegan Sun Pocono to Pocono costs only $9, 남원 출장안마 and the quickest way 창원 출장마사지 takes 군포 출장샵 just 2 mins.

    जवाब देंहटाएं
  2. The wagering requirements are 40x, 우리카지노 but there’s no hurt in claiming them since you’re not required to deposit. Wagering requirements for this bonus are 30x, and there’s a time limit of 14 days for gamers to complete the playthrough. Their specialties include quantity of} bingo and keno video games, nicely as|in addition to} the top-rated arcade-like shooter game, “ThunderCrash,” where gamers can win up to as} $100,000.

    जवाब देंहटाएं