Kreditbee Se Loan Kaise Le : क्या आपको लोन की जरुरत है? आज हम आपके लिए Kreditbee Loan के बारे में कुछ जानकारी लाये है। दोस्तों, आपको क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए क्रेडिटबी एप्लिकेशन को इनस्टॉल करना पड़ेगा। इनस्टॉल करने के बाद आपको एप्लिकेशन में रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। क्रेडिटबी से लोन लेने के लिये कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरिफाई करना पड़ेगा।
Kreditbee Se Loan Kaise Le, क्रेडिटबी से लोन कैसे ले
Kreditbee Loan Kaise le, क्रेडिटबी से कैसे लोन लिया जा सकता है, क्रेडिटबी लोन एप्लिकेशन, क्रेडिटबी क्या है, Kreditbee Se Loan le, Kreditbee से लोन लेने की योग्यता, Kreditbee loan eligibility, Kreditbee Customer care Number, Kreditbee से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
क्रेडिटबी क्या है? What is Kreditbee ?
दोस्तो आपने क्रेडिटबी का नाम तो सुना ही होगा। Kreditbee एक ऑनलाइन, सुरक्षित, पेपरलेस लोन प्रोवाइड करने वाला प्लेटफार्म है। Kreditbee एक ऐसा प्लेटफार्म है जो पूरे भारत मे पर्सनल लोन देता है।
क्रेडिटबी एप्लिकेशन से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। जब आप कोई आपातकालीन परिस्थिति में हो, घर मे विवाह जैसी स्थिति में आपको लोन लेने की आवश्यकता होती हैं तो आप Kreditbee Personal Loan ले सकते है। क्रेडिटबी एप्लिकेशन का लाभ जरूर लेना चाहिए।
यह भी पढ़े :Phone Pay Loan Kaise le | फोन पे लोन कैसे ले 2021-22 | PHONE PAY SE LOAN KAISE LE SAKTE HE
Kreditbee Application के माध्यम से आप लोन ले सकते हैं और आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा लोन ले सकते है। आप सभी को मालूम होगा कि वर्तमान स्थिति में व्यकितगत जरूरत को पूरी करने के लिए कुछ पैसे कम हो तो किसी से भी मांगने में हमे शर्म आती है। आज हम आपको ऐसे एप्लिकेशन के बारे में जानकारी देंगे कि आप इस एप्लिकेशन की मदद से लोन ले सकते है।
Kreditbee Loan Eligibility, क्रेडिटबी से लोन लेने की योग्यता
आपको भी क्रेडिटबी से लोन लेनी है तो आपको Kreditbee Loan योग्यता जान लेनी पड़ेगी।
Kreditbee से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 साल से ज्यादा और 45 साल से कम होनी चाहिए। मतलब की कम से कम 21 साल आयु होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 45 साल की आयु होनी चाहिए।
- क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए आपकी महीने की सैलरी रुपये 15000 से ज्यादा होनी चाहिए।
- Kreditbee से लोन लेने के लिए आपके पास Address Proof (आधार कार्ड / पासपोर्ट / वोटर आईडी) होना चाहिए।
- आपके पास वर्तमान जॉब पर कम से कम 3 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए।
- क्रेडिटबी लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन प्रोवाइडर किया जाएगा।
Kreditbee लोन के लिए Interest Rate कितना लगेगा?
आपको यह जानकारी पता होनी चाहिए कि Kreditbee Application के द्वारा ₹1000 से लेकर आप ₹300000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। Kreditbee Application से आप 62 दिनों से लेकर 15 महीने तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Interest Rate / ब्याज दर - (12.00% - 29.95% प्रति वर्ष)
अवधि - 62 दिन से 15 महीने
लोन राशि - ₹1000 से ₹300000
Kreditbee Personal Loan Interest Rate, क्रेडिटबी पर्सनल लोन ब्याज दर
फ्लेक्सी पर्सनल लोन - 18.00℅ - 29.95℅
नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन - 15.00% - 29.95%
ऑनलाइन परचेज लोन / ई वाउचर लोन - 12.00% - 24.00%
यह भी पढ़े - Bank Of Baroda Se Loan Kaise le? | बैंक ऑफ बडौदा से लोन कैसे ले? | Bank Of Baroda Loan Apply Online
Kreditbee Loan के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी?
क्रेडिटबी एप से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी,
- PAN Card
- Address Proof
- Source of Income
- Details of your Bank Account
- Employment Proof
- Salary Proof / Salary Slip
क्रेडिटबी एप्लिकेशन से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। जब आप कोई आपातकालीन परिस्थिति में हो, घर मे विवाह जैसी स्थिति में आपको लोन लेने की आवश्यकता होती हैं तो आप Kreditbee Personal Loan ले सकते है।
How to apply for Kreditbee Loan? क्रेडिटबी लोन लिए कैसे अप्लाई करे?
- सबसे पहले आपको Kreditbee Application को डाउनलोड करना पड़ेगा। डाउनलोड हो जाए तब आपको एप को इनस्टॉल करना पड़ेगा।
- अब आप Kreditbee Application को खोले।
- एप्लिकेशन लो खोलनेके बाद अपना एकाउंट लॉगिन करे।
- अपने क्रेडिट स्कोर के मापदंड के अनुसार लोन राशि चुनिए।
- लोन एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी बेंजिंक माहिती भरिये।
- लोन एग्रीमेंट पर अपने ए हस्ताक्षर कीजिए।
- लोन की रिपेमेंट करने के लिए अवधि चुने।
- अब आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा तो आपके बैंक एकाउंट में मिल जायेगा।
नॉट - लोन अप्रूव होने में थोड़ा समय लग सकता है।
Note - यह पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिए है। पूरी जानकारी के लिये ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
Kreditbee Personal Loan Customer Care, क्रेडिटबी पर्सनल लोन कस्टमर केयर
आपको Kreditbee Personal Loan Customer Care से बात करनी है तो आप 080-4429-2200 पर कॉल लर सकते है।
आप help@kreditbee.in पर ईमेल भेक सकते है।
आप नीचे दिये गए पते पर लेटर भी भेज सकते है,
3rd फ्लोर, नंबर 100,
द रॉयल स्टोन टेक पार्क,
बेनिंगनहल्ली, के.आर.पुरम,
बेंगलुरु, भारत - 560016
0 टिप्पणियाँ